Begusarai News : छौड़ाही में ट्रैक्टर ने बाइक सवार महिला को कुचला, गयी जान
Begusarai News : दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पतला गांव में बाइक सवार महिला को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
छौड़ाही. दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पतला गांव में बाइक सवार महिला को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी कैलाश पासवान की 60 वर्षीया पत्नी विमल देवी के रूप में की गयी है.
खोदावंदपुर के मालपुर गांव से अपने ननद के यहां से बर्थ-डे पार्टी के बाद घर लौट रही थी महिला
घटना के बाबत स्थानीय लोगों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुुसार, वह खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव से अपने ननद के यहां से बर्थ-डे पार्टी के बाद अपने परिजन पंकज पासवान के साथ वापस मालीपुर बाइक से लौट रही थी. तभी पतला चौक स्थित पोखर के निकट पानी प्लांट गड़ाई वाले सामग्री से लधा ट्रैक्टर अचानक बैक करने लगा. इस दौरान बाइक में ठोकर लग गयी और महिला सड़क पर गिर गयी. इस क्रम में ट्रैक्टर का डाला का चक्का महिला को रौंद दिया. परिणाम हुआ कि महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी.स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के साथ चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
बाइक चालक पोखर की ओर गिरा. घटना के बाद स्थानीय लोगों का हुजुम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा और लोगों ने ट्रैक्टर सहित चालक को भी पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही बिना बिलंब किये छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचकर डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर और चालक को कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है