14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी में घर में झाड़ू लगा रही महिला को सांप ने डसा, मौत

बखरी में दूसरे दिन भी सर्पदंश से एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है.

बखरी. बखरी में दूसरे दिन भी सर्पदंश से एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका बखरी नगर परिषद के वार्ड 16 रामपुर निवासी दीपक शर्मा की 19 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी मंगलवार की सुबह घर में झाड़ू लगा रही थी. तभी विषैला सर्प ने उसके पैर में डस लिया. जिसकी सूचना महिला ने परिवार के अन्य सदस्यों को दी. वही परिजनों ने आनन-फानन में महिला को बखरी पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने इलाज उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुंदन कुमार एवं बखरी थाना के एएसआइ रविंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंचे. इधर, महिला के मायकेवाले शव को अपने साथ छौराही थाना क्षेत्र के परोरा गांव ले गये. वही मृतक महिला के पति सोमवार को बंगलौर के लिए निकला था. उसके पहुंचने से पहले ही घटना घट गयी. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी देते ही पति घर के लिए रास्ते से ही वापस हो गया है. मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व ही महिला की शादी रामपुर हुई थी. बताते चलें कि एक दिन पहले भी चकहमीद पंचायत के शादीकपुर मुसहरी में सर्पदर्श से एक नवविवाहित महिला की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें