सूखे पेड़ की टहनी गिरने से सड़क होकर गुजर रही महिला जख्मी, लोगों ने घंटों जाम की सड़क
प्रखंड के समसा एक पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित ग्राम कचहरी परिसर में सड़क किनारे एक विशाल बरगद का सूखा पेड़ कर टहनी टूट कर समसा निवासी 62 वर्षीय मसोमात पार्वती देवी के शरीर पर गीर गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी
मंसूरचक. प्रखंड के समसा एक पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित ग्राम कचहरी परिसर में सड़क किनारे एक विशाल बरगद का सूखा पेड़ कर टहनी टूट कर समसा निवासी 62 वर्षीय मसोमात पार्वती देवी के शरीर पर गीर गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय, ग्रामीण लोगो के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया हैं.उक्त घटना से आक्रोशित मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय,ग्रामीणों ने मालती-पिपरा मुख्य सड़क स्थित सुजावलपीड़ चौक के निकट सड़क पर बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया एवं सड़क पर टायर जलाकर अपने गुस्सा का ईजहार किया. स्थानीय मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय ने बताया कि एक माह पूर्व ही स्थानीय ग्रामीणों ने बरगद पेड़ सूखा होने,कभी भी अनहोनी घटना होने से संबंधित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन हमको दिया था. ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए मुखिया ने भी लिखित आवेदन अंचलाधिकारी मंसूरचक को देकर कहा था कि उक्त बरगद पेड़ बहुत ही विशाल हैं, जो सूखा हुआ है. जिसका टहनी बराबर टूट-टूट कर गीरते रहता हैं. बावजूद आवेदन पर कोई भी अब तक ठोस कार्रवाई अंचलाधिकारी मंसूरचक द्वारा नहीं किया गया. जबकि ग्राम कचहरी समसा एक परिसर में सड़क के किनारे अवस्थित है पेड़. उन्होने कहा कि इतना ही नही बल्कि ग्राम कचहरी में दो मतदान केंद्र भी अवस्थित हैं. आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए शीघ्र ही पेड़ कटवा कर पूरी तरह हटवाने की मांग की थी, लेकिन समस्या यश की तस बनी रही नतीजतन गुरुवार की अहले सुबह गांव की मसोमात महिला के शरीर पर उक्त पेड़ का टहनी टूट कर गिर ही गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों को विवश होकर सड़क पर उतरना परा है. सड़क जाम की खबर सुनकर मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने, सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने एक ही मांग पर अड़े रहे कि जब तक बरगद का पेड़ अंचलाधिकारी नहीं हटवायेंगे तब तक सड़क जाम रखेंगे. घंटो बाद अंचलाधिकारी ने सीआइ को घटना स्थल पर भेजा. जिसे देखते ही ग्रामीणो की गुस्सा और परवान चढ़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सीआइ को बंधक बनाकर बैठा कर कहा कि जब तक पेड़ कटवाने में मजदूर को नहीं लगाइयेगा तब तक उठने नहीं देंगे. अंत में सीआइ ने दूरभाष पर ही मजदूर को बुलवाकर उक्त पेड़ कटवाने में लगवाया. उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा थमा. फिर सीआई को बंधक से मुक्त कर सड़क जाम को हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है