बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की फतेहा पंचायत के फतेहा गांव स्थित एनएच 28 पर रविवार की देर रात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान फतेहा पंचायत के फतेहा गांव निवासी सुनील चौधरी के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गयी है. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक अपनी साइकिल पर सवार होकर बछवाड़ा की तरफ से दलसिंहसराय की तरफ जा रहा था. उसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो साइकिल में ठोकर मारते हुए करीब 25 मीटर तक साइकिल समेत उक्त युवक को घसीटते हुए ले गयी, जिससे उक्त युवक की मौत हो गयी. ठोकर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और शव को एनएच 28 पर रखकर सड़क जाम कर दिया.
निजी दुकान में करता था काम
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक फतेहा पंचायत के कलाली चौक के एक निजी दुकान में काम करता था. शाम के समय मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान अज्ञात स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी जिससे युवक की मौत हो गयी. मृतक दो भाई में बड़ा था और एक बहन है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं हुए और मुआवजे समेत वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. करीब एक घंटे के बाद बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मुआवजा दिलाने की बात पर जाम को समाप्त कराया. वहीं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
बस और पिकअप वैन में टक्कर, कोई हताहत नहीं
चेरियाबरियारपुर. घने कोहरे के कारण क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत नौआ बांध से गुजरने वाली कुंभी पथ पर सोमवार की अहले सुबह परिंदा बस एवं पिकअप वैन की टक्कर हो गयी. इसमें किसी के हताहत नहीं होने की सूचना नहीं है. हालांकि इस हादसे में एक महिला के चोटिल होने की बात कही जा रही है. जानकारी अनुसार उक्त हादसा स्थल पर चीख व पुकार मच गयी. बस में सवार यात्री आंशिक रूप से जख्मी तथा सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं. वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. साथ ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे तथा दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन एवं बस को कब्जे में ले लिया. लोगों की मानें तो परिंदा बस अपने साइड से गुजर रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार यात्री के बीच चीख-पुकार मच गयी. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. दुर्घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है