ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत, परिजनों में मजा कोहराम

सोनपुर मंडल के हाजीपुर बछवाड़ा रेल खंड के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. ट्रेन से कटकर युवक के मौत की खबर समूचे स्टेशन परिसर में जंगल की आग की तरफ फैल गया व देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 10:14 PM

बछवाड़ा.

सोनपुर मंडल के हाजीपुर बछवाड़ा रेल खंड के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. ट्रेन से कटकर युवक के मौत की खबर समूचे स्टेशन परिसर में जंगल की आग की तरफ फैल गया व देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जमा रेल यात्रियों द्वारा घटना की सूचना मोहिउद्दीन नगर स्टेशन अधीक्षक को दी गयी. स्टेशन अधीक्षक द्वारा घटना की सूचना जीआरपी थाना पुलिस बछवाड़ा को दी गयी. ट्रेन से कटकर मौत होने की खबर मिलते ही जीआरपी थाना बछवाड़ा तक्षण घटनास्थल मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया व मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मांझा दशहरा गांव निवासी कमल राय का 33 वर्षीय पुत्र विधान कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक किसी काम से मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 03379 अप बरौनी पटना ट्रेन पड़कर अक्षयवट रायनगर स्टेशन जाने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उक्त युवक की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले को लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष बछवाड़ा अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाइक की

ठोकर से घायल की स्थिति चिंताजनक : बीहट.

बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत असुरारी गाछी टोला के समीप एनएच-28 पर शनिवार की शाम बाइक की ठोकर से वार्ड सात निवासी उजाला सिंह और बाइक चालक शिवम कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बरौनी पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तत्काल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उजाला सिंह की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. इधर पीड़ित के पुत्र बिट्टु कुमार द्वारा बरौनी थाना कांड संख्या-146/24 के तहत बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. उसने अपने आवेदन में पुलिस को बताया है कि उसके पिता उजाला सिंह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी बरौनी प्रखंड तरफ से जीरोमाइल की ओर जा रहा बाइक बीआर 09 के /5785 पर सवार पिपरा देवस बाबा स्थान गांव निवासी सुरेश साह के पुत्र शिवम कुमार ने ठोकर मार दी. वहीं बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version