एनएच- 31 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:16 PM
an image

बलिया.

थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगरी निवासी अजय पासवान का 22 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना बलिया पुलिस के द्वारा मृतक के मोबाइल से उसके पिता अजय कुमार को दी गयी. जिस सूचना पर मृतक के पिता बलिया थाना पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करा कर सोमवार को अपने साथ घर ले गये. मृतक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र दिलखुश कुमार सुबह अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये निकला था. जो देर रात तक घर नहीं लौटा. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एनएच- 31 पर जानीपुर के समीप महारानी लाइन होटल के पास मृत अवस्था में युवक दिलखुश कुमार का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया. शव देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इसकी मौत हुई है. मृतक के साथ एक साथी भी घर से साथ चला था. जो कुछ भी सही से नहीं बता पा रहा है. उसका कहना है की पेशाब करने के लिये रोड पार करने के क्रम में सड़क हादसा में इसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतक दिलखुश पासवान की शादी मधेपुरा जिला के मंजुरा गांव में लगभग दो साल पहले हुई थी. दिलखुश कुमार को एक एक वर्ष का पुत्र भी है. मृतक दिलखुश के दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था. जो अपने गांव गोगरी जमालपुर में ही मोटिया मजदूरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था. स्थानीय पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटना का मामला थाना में दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version