बखरी.
बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा निवासी बिरजू सदा का पेड़ पर से गिर जाने से तत्क्षण मौत हो गयी. सोमवार को घाघरा के मुशहरी नौ निवासी पीरत सदा का लगभग 40 वर्षीय पुत्र बिरजू सदा के रूप में पहचान की गयी है. जहां पेड़ पर से गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बिरजू सदा घर से कुछ दूरी पर स्थित गंगरहो इलाके में पेड़ छंटाई का काम कर रहा था. इसी दौरान पेड़ के ऊपर ही असंतुलित होकर नीचे आ गिरा. उसके साथ ही पेड़ को छंटाई करने वाली पगहरिया भी ऊपर से आकर युवक के कपाड़ पर आ गिरा. वहीं पगहरिया सिर के अंदर तक घुस गया और ब्लड काफी निकलने लगा. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद आसपास काम कर रहे लोगों ने तत्काल इलाज के लिए बखरी भेजा. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल से लाकर वापस उसी बगीचे में रख दिया और बगीचे के मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर बखरी थाने के पुलिस पहुंच मामले को शांत करने में लगे थे. इधर मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे तीन बच्चों और पत्नी सहित भरा परा परिवार में कमाऊ पुत्र के असामयिक निधन से कोहराम मच गया है़सड़क हादसे में किसान की मौत : बेगूसराय.
लाखों थाना क्षेत्र के एन एच -31 फोर लेन सड़क पर सुरदसा ढ़ाला के पास एक तेज रफ्तार वाहन के धक्का से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड आठ गांव निवासी शंकर राय 60 वर्ष के रूप में की गयी. लाखों थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है