गड्ढे में डूबकर युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मैसना वार्ड छह में शौच करने के दौरान पैर फिसलने से गड्ढ़े में डूब कर एक युवक की मौत शुक्रवार को हो गयी.
गढ़पुरा.
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मैसना वार्ड छह में शौच करने के दौरान पैर फिसलने से गड्ढ़े में डूब कर एक युवक की मौत शुक्रवार को हो गयी. मृत युवक की पहचान मैसना निवासी स्वर्गीय फुलेन यादव के 22 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक गौतम कुमार का दादा हरिनारायण यादव ने बताया कि घर के बगल स्थित गड्ढे में शौच करने के दौरान पैर फिसलने के बाद गहरे पानी में जाने के दौरान डूब गया, जब तक हम लोग उसे गड्ढे से बाहर किया तब तक उसकी मौत हो गयी. मृतक दो भाई में छोटा था. मृतक की मां की मौत दो वर्ष पूर्व सड़क हादसे में हो गयी थी जबकि पिता की मौत लंबे बीमारी के कारण दिल्ली में हो गया थी. इधर अनायास हुए इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना से मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया बाद पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. इस दौरान सीआइ कुंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार भी घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के बाद उप सरपंच शत्रुघ्न कुमार वर्मा, शिक्षक हरेकृष्ण यादव समेत आसपास के लोग मृतक के घर पहुंचकर परिवार के लोगों को ढाढ़स दे रहे थे, लेकिन अनायास हुए घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था.चाकू मार कर युवक को किया गंभीर रूप से घायल : बेगूसराय.
सिधौल थाना क्षेत्र के लरुआरा वार्ड चार गांव निवासी मोहम्मद आलमगीर के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मोनू को बदमाशों ने पेट में चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है़ इस संबंध में सिंगल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बदमाशों ने तारीफ पानी पीने के दौरान एक दूसरे के साथ झगड़ा किया़ इसे मैं चाकू पेट में मार दिया है़ घायल का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है़ इस घटना में संलिप्त पचमा गांव के स्व फुचो साह के पुत्र रोशन कुमार को थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया़ इस घटना में चलने अन्य बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है