बछवाड़ा (बेगूसराय). बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा बालू पर गांव में बुधवार की देर शाम तिलक समारोह के दौरान गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में झड़प में सिर में पत्थर लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत मनीष कुमार (27 वर्ष) इसी गांव के रंजीत राय का पुत्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की देर शाम मनीष के चचेरे भाई राहुल कुमार का तिलकोत्सव कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान साउंड बॉक्स पर बज रहे गाना पर सभी लोग झूम रहे थे. उसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां पहुंच गये और साउंड बॉक्स पर बज रहे गाना को बंद करने को कहने लगे. इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह से समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया, लेकिन उक्त लोग तिलकोत्सव कार्यक्रम से बाहर निकल कर बुद्धन चौक पर पहुंचकर उनकी कपड़ा दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें समझाने लगे, आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए और गाली गलौज करते हुए पत्थरबाजी करने लगे. इसी दौरान एक पत्थर मनीष कुमार के सिर के पिछले भाग में लगने से वह बेहोश होकर गिर गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में लेकर गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मनीष झारखंड पुलिस भर्ती की दौड़ में पास हो गया था. साथ ही बिहार पुलिस की भी तैयारी कर रहा था. घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है