Begusarai News : सिमरिया घाट में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, दो लोग हिरासत में
Begusarai News : चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट में बीती रात संदिग्धावस्था में एक युवक के मौत की मौत की खबर से क्षेत्र में अटकलों का बाजार गर्म हो उठा है.
बीहट. चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट में बीती रात संदिग्धावस्था में एक युवक के मौत की मौत की खबर से क्षेत्र में अटकलों का बाजार गर्म हो उठा है. मृतक की पहचान सिमरिया घाट वार्ड-35 निवासी स्वर्गीय अनिल झा के करीब 24 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया, जिसका अंतिम संस्कार सोमवार को सिमरिया घाट में कर दिया गया.
कुछ मित्रों के साथ बकरी खरीदने की बात कहकर गया था गोलू
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोलू रविवार की शाम अपने कुछ मित्रों के साथ बकरी खरीदने की बात घर में कहकर सिमरिया घाट बिंदटोली की ओर गया था. रात में सूचना मिली कि सिमरिया घाट स्थित काशी बाबा मंदिर के समीप वह बेहोश पड़ा हुआ है. उसे वहां से उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना को लेकर चल रही चर्चा के अनुसार गोलू अपने एक दूर के रिश्तेदार के साथ बाइक से बिंदटोली की ओर गया था, जहां सभी ने शराब पी थी. इसी से लग रहा है कि उसे शराब में कुछ मिलाकर पिला दिया गया,जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी चर्चा में लोगों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर पर नशे की वजह से बाइक से गिर गया और माथे में गंभीर चोट लगी. पोस्टमार्टम में सिर में जख्म के गंभीर निशान पाये जाने की सूचना है. हालांकि पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा की गोलू की मौत कैसे और किस परिस्थिति में हुई है.समस्तीपुर जिले का निवासी था युवक
मृतक गोलू समस्तीपुर जिला के मऊ का रहने वाला है और इसके वंशज सिमरिया घाट पर आकर बस गये. इस संबंध में चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सिमरिया घाट कल्पवास क्षेत्र के पास बाइक सवार सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गया था, जिसमें गोलू घायल हुआ था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार का आवेदन अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है