बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के भुथरी गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरूवार की दोपहर गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान गोविंदपुर तीन पंचायत के भुथरी गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी विजय यादव के पुत्र 20 वर्षीय कुन्दन कुमार के रूप में की गयी.
गांव के सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
मामले को लेकर घायल ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के सात लोगों के खिलाफ शिकायत की है. घायल ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि गुरूवार की दोपहर हम अपने घर से दादुपुर पुल की तरफ अपने मित्र से मिलने जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में मेरे ही गांव के दो युवक स्व राम प्रीत यादव के पुत्र चंदन कुमार व लालू महतो के पुत्र गोविंद कुमार खड़ा था. हम जब दोनों के नजदीक पहुंचे तो उक्त दोनों ने हमें रोक लिया और मेरे जेब से नौ हजार रुपया छीन लिया. साथ ही जब उक्त दोनों ने मेरा मोबाइल छीनने लगा तो हम विरोध करने लगे तो चंदन कुमार ने हमपर गोली चला दी. गोली हमारे पैर में लगी. गोली लगने के बाद जब हम वहां से भागे तो गोविन्द कुमार ने भी हम पर दो गोली चालायी. हम वहां से भागते ही अपने मित्र को फोन किए और हमको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया.
चार दिन पूर्व परिजन के साथ हुई थी मारपीट व लूटपाट
घायल युवक ने बताया कि विगत चार दिन पूर्व मेरे ही गांव के पांच युवक मेरे दरवाजे पर पहुंचकर मेरे परिजन के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट किया. उक्त सभी व्यक्ति भागने के दौरान हमलोगों को धमकी देते हुए कहा कि सबको मार कर फेंक देंगे. जिसके बाद उक्त लोग आते जाते हमारा पीछा कर रहा था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि गोलीबारी मामले में एक युवक को गोली लगी है, आवेदन प्राप्त हुआ है. केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है