Begusarai News : बकाया पैसा वापस नहीं मिलने से चिंतित युवक को आया हार्ट अटैक, मौत

Begusarai News : थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28 मुरली टोल के समीप बकाया रुपया वापस नहीं मिलने से चिंतित होकर हर्ट अटैक से एक युवक की जान चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:26 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28 मुरली टोल के समीप बकाया रुपया वापस नहीं मिलने से चिंतित होकर हर्ट अटैक से एक युवक की जान चली गयी. मृतक की पहचान गोविंदपुर तीन पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी स्व रामचंद्र दास के पुत्र 45 वर्षीय राधे दास के रूप में की गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों के चीख और चीत्कार से पूरे इलाके में मातम पसर गया. मृतक गिट्टी बालू का कारोबार कर परिवार का भरण पोषण करते थे. इसी दौरान उन्होंने गाड़ी के लिए महाजन से कर्ज लेकर 3 लाख रुपया बेगूसराय के हरपुर निवासी विवेक सिंह को दिया था. जिस रुपए की वापसी को लेकर लगातार वह चिंतित रहा करते थे और बुधवार को उनको हर्ट अटैक हुआ. जिसके बाद पर परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. गुरुवार की सुबह मृत व्यक्ति का शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और इस दुखद घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने उग्र होकर मुरलीटोल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाते ही मौके वारदात पर थानाध्यक्ष विवेक भारती दलबल के साथ पहुंच कर स्थानीय लोगों को समझा बूझकर तुरंत ही सड़क जाम को खत्म कराया. जिला परिषद मनमोहन महतो,पूर्व जिला परिषद रामोद कुंवर, समाजसेवी मनोज चौधरी, दीपक कुमार, विट्टू सिंह, मृत्युंजय कुमार समेत अन्य लोगों ने मामले पर पहल कर परिजनों को उक्त व्यक्ति से बकाया राशि वापस कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version