9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरामदे में सोये युवक को गोली मारकर किया घायल

थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम पंचायत में मंगलवार की आधी रात अज्ञात अपराधियों ने सुरेश मालाकार के 40 वर्षीय पुत्र विकास मालाकार को सोयेवस्था में गोली मारकर जख्मी कर दिया.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम पंचायत में मंगलवार की आधी रात अज्ञात अपराधियों ने सुरेश मालाकार के 40 वर्षीय पुत्र विकास मालाकार को सोयेवस्था में गोली मारकर जख्मी कर दिया.मौके पर पहुंची थाना की पुलिस और परिजनों ने घायल को तुरत पीएचसी लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने बेगुसराय रेफर कर दिया जहां निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है.बताया जाता है कि विकास मालाकर घर के बरामदा पर सोया था.

साहेबपुरकमाल की सनहा पश्चिम पंचायत की घटना

आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने पड़ोसी घर के रास्ते प्रवेश किया और किचन के दीवार का ईंट उखाड़कर उसमें बने छेद से निशाना बनाकर उसे दो गोली दाग दिया जिससे एक गोली उसके हाथ मे और एक गोली सीने में लगी.गोली लगते ही परिवार में कोहराम मच गया.चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर जुटे आस पास के लोगों ने इसकी सुचना थाना को दी. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले एक माह पूर्व 15 मार्च को भी कुछ बदमाशों ने विकास की बेरहमी से पिटाई कर दिया था.हालांकि पैसे की लेनदेन को इस घटना का कारण होने का भी कयास लगाया जा रहा है. पुलिस पदाधिकारी के अनुसार घायल के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel