Begusarai News : युवक को पीटकर मोबाइल व दो हजार नकद की छिनतई

Begusarai News : गढ़हरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार छह बदमाशों ने एक साइकिल सवार युवक के साथ मारपीट करते हुए उसका स्मार्ट मोबाइल एवं नकद रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:31 PM

बरौनी. गढ़हरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार छह बदमाशों ने एक साइकिल सवार युवक के साथ मारपीट करते हुए उसका स्मार्ट मोबाइल एवं नकद रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में पीड़ित बरौनी दो पंचायत वार्ड दो निवासी किशन कुमार ने बताया कि वह मार्बल, टाइलस लगाने का काम करता है और मालती से काम कर घर लौटा और अपने बड़े भाई जो झारखंड जा रहा था. उसे न्यू बरौनी स्टेशन पर जैकेट पहुंचाकर अपनी साइकिल से घर वापस जा रहा था कि एपीएसएम काॅलेज के पास देर शाम लगभग साढ़े सात बजे के आसपास दो काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल सवार छह की संख्या में बदमाश ने उसे रोक लिया और पहले उसके साथ मारपीट की और फिर मोबाइल एवं पास में रखे दो हजार रूपया नगद छिनतई कर फरार हो गया.

गढ़हरा पुलिस को पीड़ित युवक ने दी सूचना

पीड़ित ने घटना की सूचना गढ़हरा थाना पुलिस को दी. गढ़हरा थाना पुलिस ने कहा मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं जानकारों की मानें तो उक्त स्थल पर सुनसान देखकर बदमाश लगातार इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं और बस स्टैंड के रास्ते बरौनी स्टेशन और न्यू बरौनी को जोड़ने वाले मुख्य सड़क से फरार हो जाते हैं. छिनतई और मारपीट की इस घटना के बाद लोहा गोदाम के पास से लेकर राजवाड़ा गुमती तक आने जाने वाले आमराहगीर एवं स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version