Loading election data...

Begusarai News : जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Begusarai News : थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या तीन के चमथा नंबर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:01 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या तीन के चमथा नंबर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए विद्यापति नगर ले जाने के दौरान सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाने की 112 पुलिस ने घायल को अपने कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.घायल व्यक्ति की पहचान चमथा नंबर गांव निवासी स्व कमलेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र अशोक राय के रूप में की गई है. घायल पीड़ित ने बताया कि हमलोग गरीब परिवार से हैं,खेती व किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं, सुबह हम अपने घर से निकल कर किराना दुकान खोलने जा रहे थे. उसी दौरान गांव के ही नरेश राय का पुत्र बौना राय मेरे समीप आया और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा. जब हम गाली गलौज देने से मना किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने कमर से पिस्तौल निकालते हुए जान मारने की नियत से गोली चला दी. लेकिन उक्त व्यक्ति गोली चलाने के दौरान लड़खड़ा गया, जिस कारण गोली मेरे बाएं पैर में लगी. और गोली लगते ही हम जमीन पर गिर गये. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये, जिस कारण उक्त व्यक्ति वहां से भाग निकला. घायल के परिजनों ने बताया कि गुरूवार को जब हमलोग खेत देखने पहुंचे तो उक्त लोग अपने कुछ साथी के साथ मेरे खेत को जबरदस्ती जोतना चाह रहे थे. लेकिन जब हमलोग एक जूट होकर खेत जोतने का विरोध करने लगे तब उक्त सभी लोग वहां से फरार हो गया. लेकिन सुबह हमारे घर के सदस्य को अकेला देखकर जान मारने की नीयत से गोली मारकार घायल कर दिया. बताते चलें कि थाना क्षेत्र में चोरी, गोलीबारी व हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन जमीनी विवाद को लेकर मारपीट,गोलीबारी तो आम बात है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि गोली लगने से घायल होने का मामला सामने आया है. घटना की गहन छानबीन की जा रही है, जल्द ही दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version