Begusarai News : बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Begusarai News : घड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौरा दो पंचायत मरसैती एनएच 28 पर अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान बेगूसराय सदर अस्पताल में मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:10 PM

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौरा दो पंचायत मरसैती एनएच 28 पर अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान बेगूसराय सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 27 निवासी स्व शेखर पासवान का लगभग 35 वर्षीय अविवाहित पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुआ है.

तेघड़ा थाना क्षेत्र की गौरा-2 पंचायत के मरसैती में एनएच 28 पर हुआ हादसा

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि चार भाई में सबसे छोटा उसका भाई घर से गौरा में रह रही बहन से मिलने के लिए बोलकर निकला और देर शाम उसको पता चला कि उसके भाई सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. आनन फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर बेसुध पड़े अपने भाई को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जहां शुक्रवार की देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम

वहीं घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और सबों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत उसके परिजन को शव सौंप दिया. जानकारों के अनुसार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने युवक को पीछे से जोरदार धक्का मारा और फरार हो गया. युवक जख्मी हालत में घटनास्थल पर बेसुध होकर गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version