बेगूसराय. आपसी विवाद में बदमाशों ने एक युवक को तेज धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसमें उसकी एक किडनी को नुकसान पहुंचा है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पचंबा गांव की है. घायल युवक की पहचान लरूआरा गांव निवासी मो आलमगीर उर्फ सूखो के पुत्र मो आमिर सोहैल उर्फ मोनू (25) के रुप में की गयी है. सूचना मिलते ही पहुंचे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर क्षतिग्रस्त एक किडनी को निकाल दिया, वहीं आंत की सिलाई की गयी है. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज आइसीयू में चल रहा है.
हमले में एक किडनी को पहुंचा नुकसान, डॉक्टरों को निकालना पड़ा
इस मामले में पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस एक युवक को ही हिरासत में लेने की बात कह रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आमिर सोहैल उर्फ मोनू कल शाम अपने दोस्तों के साथ शराब पीने पचंबा गया था, जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसके पेट में कई जगह पर लंबे धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. हमला होते ही वह भाग कर सड़क पर पहुंचा, इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. घायल का कहना है कि वह दिल्ली में रहता है. कल शाम गांव के ही दो करीबी दोस्तों के साथ पचंबा आया था. वहां पहुंचते ही उनके दोस्तों ने खर्च करने को कहा, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं था. इसके बाद वेलोग मेरे बगल से हट गये तथा कुछ देर बाद ही किसी ने तेज धारदार चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. किसने और क्यों जानलेवा हमला किया गया, यह हमको पता नहीं.महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर जानलेवा हमले की भी हो रही चर्चा
इधर, गांव में चर्चा है कि करीब एक साल पहले इसकी शादी समस्तीपुर में मोहद्दीनगर के आसपास हुई थी, लेकिन गांव में ही इसका किसी महिला से प्रेम संबंध चल रहा था. दिल्ली में रहता था और हाल ही में गांव आया था. गांव आते ही महिला के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद धोखे से उसे बुलाकर जान से मारने की कोशिश की गयी. घटना के संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि सूचना मिलते ही सिंघौल थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे, मामले की जांच-पड़ताल की गयी. स्थानीय लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि कुछ ग्रामीण लड़कों के द्वारा आपसी विवाद को लेकर मारपीट करते हुए चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. स्थानीय लोगों एवं परिजनों के सहयोग से उसका इलाज किया जा रहा है. घटना को गंभीरता से लेते हुए हमने स्वयं घटनास्थल की जांच की है. सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में सिंघौल थाना की पुलिस टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है