मटिहानी. नयागांव थाना क्षेत्र के लधौना सिंहपुर पुनर्वास निवासी रामलखन साव के 21 वर्षीय पुत्र टीपू कुमार को मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा, बखड्डा सड़क पर से बुधवार को लगभग छह की संख्या में अपराधियों ने अपहरण कर लिया. टीपू के साथ में उसके मित्र लधौना सिंहपुर पुनर्वास निवासी रूपेश कुमार को भी अपहरणकर्ताओं ने उठा लिया. परंतु वह अपहरणकर्ता की चंगुल से भागने में सफल हो गया. उसके बाद रूपेश कुमार टीपू के परिजनों को अपहरण होने की सूचना दी. टीपू के परिजन सर्वप्रथम नयागांव थाना पहुंचे. उसके बाद उन्हें घटनास्थल मटिहानी थाना क्षेत्र में होने के कारण मटिहानी थाना भेज दिया गया. फिर नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दलबल के साथ सूचना के आधार पर टीपू को खोजने निकल पड़े. इधर टीपू के परिजन मटिहानी थाना पहुंचे तो मटिहानी थाना की पुलिस भी सक्रिय हुई और खोज में निकल गये. थानाध्यक्ष द्वारा उक्त घटनाओं की सूचना वरीय पदाधिकारी को भी दी. रुपेश की निशानदेही पर नयागांव थाना की पुलिस मटिहानी थाना क्षेत्र के डमूर किनार बहियार स्थित कर्बल्ला पहुंची. जहां से अपहृत टीपू के साथ चार अपहरण कर्ता को गिरफ्तार कर लिया और उसे मटिहानी थाना लाया गया. सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन ने बताया कि अपहृत युवक एवं अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. वहां से एक हथियार, शराब की खाली बोतल, मोटरसाइकिल आदि भी बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि टीपू का अपने ही ग्रामीण प्रकाश यादव के पुत्र रंजन कुमार से रुपया लेनदेन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. टीपू का राशि रंजन के यहां बकाया था. इसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था. विगत तीन माह पूर्व टीपू ने राशि बकाया होने के कारण रंजन से उसका मोबाइल भी छीन लिया था. रंजन का भाई गोलू उस समय जेल में था. वह अपराधी प्रवृत्ति का लड़का है. जब वह जेल से बाहर आया तो प्रतिशोध लेने का प्लान बनाया. इधर टीपू गांव आया था और अपने मौसी समस्तीपुर जिला के मकरदही गांव गया था. वहां से आज मंगलवार को वापस आ रहा था. बदलपुरा बखड्डा के समीप उसे सवारी गाड़ी से उतार लिया गया और उसके साथ मारपीट भी की. अपहरण की सूचना मिलने के बाद नयागांव एवं मटिहानी थाना की पुलिस तत्क्षण कार्रवाई करते हुए अपहृत सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि चारों गिरफ्तार युवक अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके उपर नयागांव थाना में कई मामले दर्ज हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि पुलिस के द्वारा प्रकाश यादव के तीन पुत्र कृष्ण कुमार, गोलू कुमार, रंजन कुमार एवं रंजीत साव के पुत्र प्रिंस साव को अपहरण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है