बाइक सवार दो बादमाशों ने कार से लाखों रुपये के जेवर समेत नकद लेकर हुए फरार

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित टोल प्लाजा के समीप एनएच- 28 पर सोमवार की सुबह एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश ने मारूति कार से लाखों रुपये का जेबरात व नकद लेकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:51 PM

बछवाड़ा.

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित टोल प्लाजा के समीप एनएच- 28 पर सोमवार की सुबह एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश ने मारूति कार से लाखों रुपये का जेबरात व नकद लेकर फरार हो गया. मामले को लेकर पीड़ित वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी सत्येन्द्र नारायण सिंह के पुत्र सुशांत शेखर ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपने परिवार के साथ अपने घर से मारुती कार में सवार होकर शादी-समारोह में शामिल होने के लिए कटिहार जिले के कुर्सेला जाने के लिए निकले, मारूति कार में फास्ट टेंग लगाने के लिए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप रूके और फास्ट टैग करने वाले से बात किये वो बोला मारूति साइड में कर दुकान पर आइए, जब हम फास्ट टेंग के दुकान पर पहुंचे तो उसी दौरान एक बाइक से दो लोग सवार होकर आये और दो चार मोटरसाइकिल खरीदने की बात करने लगे. मेरी पत्नी को उल्टी होने के कारण मारुति कार से निचे उतरी तो साथ ही मेरी बच्ची भी उतर गयी. उसी दौरान बाइक सवार ने मारुति कार के सीट पर से बैग समेत बैंग में रखा करीब पच्चीस लाख रुपये का जेबर व बीस हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि जेवर में एक बड़ा हार,लेडीज अंगुठी, शादी समारोह में उपहार के लिए दो रिंग, दो मंगल सूत्र, चार कारा, तीन चैन समेत अन्य जेवरात था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि टोल प्लाजा के समीप रूकी हुई मारूति कार से बाइक सवार बदमाशों ने जेबर व नकद लेकर फरार होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version