एबीवीपी ने बच्चों के बीच बांटी किताबें
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार के नेतृत्व में क्लास नर्सरी से लेकर 12 वीं तक के छात्र छात्राओं को सभी सब्जेक्ट की किताबें उपलब्ध करायी जा रही है. जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने बताया कि कोराना जैसी महामारी में छात्रों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करा रही है.
मंझौल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार के नेतृत्व में क्लास नर्सरी से लेकर 12 वीं तक के छात्र छात्राओं को सभी सब्जेक्ट की किताबें उपलब्ध करायी जा रही है. जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने बताया कि कोराना जैसी महामारी में छात्रों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करा रही है. इससे छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में खुशी का माहौल है. उक्त कार्यक्रम विगत कई सप्ताह से सुदूर गांव एवं शहर के सभी मुहल्ले में चलाया जा रहा है.
नगर अध्यक्ष रविराज सिंह एवं वर्तमान आरसीएस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि एबीवीपी एवं छात्र संघ पूरे बेगूसराय के सभी स्कूलों के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने का अभियान चला रही है. इसके तहत पंचायत स्तर पर कमेटी गठित की गयी है.एबीवीपी बच्चों की पढ़ाई जारी रखने की प्रति सजग है.इस मौके पर समाजसेवी सुबोध ईश्वर एवं एबीवीपी के पूर्व पदाधिकारी वर्तमान मंझौल पंचायत के पंसस मनोज भारती ने कहा कि लॉकडाउन में अपने घर में रह रहे सभी छात्र- छात्राएं इन पाठ्य पुस्तकों के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. पुस्तक वितरण के क्रम मे नगर मंत्री सौरभ कुमार, आदर्श भारती, मीडिया प्रभारी सिम्मी सिंह, मुकुंद कुमार, छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार, महासचिव नीतीश कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम कुमार, काउंसिल मेंबर शिवम कुमार, घनश्याम कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य सहयोग के लिए तत्परता से लगे हुए हैं.