Accident: बेगूसराय में स्कॉर्पियो के गेट से टकरा कर सड़क पर गिरा बाइक सवार, तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से मौत

बिहार स्थित बेगमसराय जिले के बेगमसराय गांव के समीप एनएच-28 पर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक मोहद्दीननगर के तेतारपुर से अपने ससुराल बछवाड़ा के रानी गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.

By Radheshyam Kushwaha | November 27, 2024 8:48 PM
an image

Accident: बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रानी-दो पंचायत स्थित बेगमसराय गांव के समीप एनएच-28 पर बुधवार को हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना जबरदस्त था कि उक्त युवक के सिर के परखच्चे उड़ गये. घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. कुछ ही देर में लोगों की काफी भीड़ लग गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 जाम कर दिया.

तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से मौत

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहद्दीननगर थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी कमल रजक का पुत्र मंजय लाल रजक के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो लोग दलसिंहसराय की ओर से तेघड़ा की ओर जा रहा था, बेगमसराय गांव के समीप पहुंचते ही पूर्व से खड़ी स्कॉर्पियो के गेट से टकराते ही बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. बाइक पलटते ही चालक सड़क के किनारे जा गिरा. इसी दौरान तेघड़ा की ओर से आ रहा ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति के सिर को कुचलते हुए निकल गया, जिससे घटना स्थल पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद अज्ञात ट्रक और स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गए.

Also Read: Bihar News: धोखा देकर भाभी से बनाया संबंध, गर्भवती होने पर छोड़ा, कोर्ट ने देवर को दी 10 साल की सजा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस

मृतक व्यक्ति अपने घर मोहद्दीननगर तेतारपुर से अपने ससुराल बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था. उसी दौरान घटना घटने के बाद रानी गांव में जहां खुशी का माहौल था. देखते ही देखते खुशी मातम में बदल गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर करीब दो घंटे के बाद जाम को खत्म कराया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.

Exit mobile version