Bihar News: बेगूसराय में पोखर किनारे टहल रहा छात्र का फिसला पैर, डूबने से छठी क्लास के छात्र की मौत
बेगूसराय में पोखर किनारे टहल रहा छात्र का पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गयी. एक दिन पहले भी एक छात्र की डूबने से मौत हो गई थी. वह अपने दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. लेकिन नहाने के क्रम में किशोर नदी में डूब गया.
बिहार के बेगूसराय में पोखर में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र पोखर किनारे टहल रह था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया. यह घटना बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौफेर गांव की है. मृतक की पहचान गोविंदपुर वार्ड नंबर-1 के रहने वाले सुरेश महतो के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों के अनुसार जब पोखर में छात्र डूब रहा था तभी वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने छात्र को बचाने की कोशिा की, लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गंडक नदी में डूबने से छात्र की मौत
जानकारी के अनुसार इससे पहले शुक्रवार को भी बेगूसराय में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई थी. वह अपने दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. लेकिन नहाने के क्रम में किशोर नदी में डूब गया. यह घटना बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा शिव मंदिर घाट की है.
Also Read: Bihar News: नालंदा और लखीसराय में महिलाओं पर गरजी बंदूकें, दो की मौत, तीन घायल
गोपालगंज में आधे दर्जन लड़कियां तालाब में डूबी
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी. इधर, गोपालगंज में शनिवार को आधे दर्जन लड़कियां तालाब में डूब गयी. इसमें से चार लड़कियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दो युवतियों की मौत हो गयी. यह घटना मोहम्मदपुर के पड़रिया मलिकाना की है. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.