जानलेवा हमले का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

थाना क्षेत्र की अमारी पंचायत अंतर्गत बरदाहा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छौड़ाही पुलिस ने जानलेवा हमला मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:36 PM

छौड़ाही. थाना क्षेत्र की अमारी पंचायत अंतर्गत बरदाहा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छौड़ाही पुलिस ने जानलेवा हमला मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित बरदाहा गांव निवासी रामजीवन झा को पुलिस ने देर रात छापेमारी करके गिरफ्तार कर किया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बरदाहा निवासी बबलू झा के पुत्र विवेक कुमार ने थाने में एफआइआर दर्ज कराया था. दर्ज एफआइआर में बरदाहा निवासी रामजीवन झा, रामचंद्र झा सहित अन्य पर जबरन बाइक में धक्का मार कर गिरा देने, पघड़िया से मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर देने, मोबाइल छीनकर तोड़ देने और मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया था.उक्त आरोपियों द्वारा अगले दिन फिर से हरवे हथियार और पघड़िया से गर्दन पर वार कर जानलेवा हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले में संगीन धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 14/ 24 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकि अभियुक्त राम जीवन झा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version