Begusarai News : एक महीने में क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधन नहीं कराने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई : डीएम

Begusarai News : सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति, आयुष्मान भारत एवं टीवी फॉर्म की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:38 PM
an image

बेगूसराय. सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति, आयुष्मान भारत एवं टीवी फॉर्म की बैठक आयोजित की गयी. उक्त बैठक में अधीक्षक सदर अस्पताल के द्वारा अस्पताल में मुख्य समस्या के बारे में रोगी कल्याण समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष को अवगत कराया गया. इसके साथ ही बताया गया कि वर्तमान में इस अस्पताल को और बेहतर करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गयी. जबकि समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.वहीं अस्पताल में नाला के पानी की निकासी, अस्पताल का सौंदर्यकरण, मरीज के बैठने की व्यवस्था से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गयी. डीएम द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि अस्पताल के विकास के लिए जो बेहतर कार्य किया जा सकता है उसे करें. वहीं सदर अस्पताल में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत सभी अस्पतालों को एक महीने के अंदर अपना निबंध कराना अनिवार्य है.अगर एक माह के बाद किसी अस्पताल का निबंध लंबित रहता है तो वैसे अस्पतालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उक्त बैठक में जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, उपाधीक्षक सदर अस्पताल सह प्रशासी पदाधिकारी, सीनियर डिप्टी कलेक्टर पुष्पा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

आशा व एएनएम को टीवी जागरूकता के लिए करें जागरूक :

रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद टीवी फोरम की बैठक की गई. जहां लैब टेक्नीशियन की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि लैब टेक्नीशियन की मांग राज्य से अभिलंब की जाये,एवं सभी आशा व एएनएम को टीवी के प्रति जागरूक करें. आयुष्मान भारत के संबंध में सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सभी क्लिनिक जो गुणवत्ता के अनुरूप कार्य कर रहे हैं उन्हें आयुष्मान भारत के लिए पहल करें, ताकि अधिकतम नर्सिंग होम आयुष्मान भारत से प्राधिकृत हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version