गढ़पुरा. गबन समेत विभिन्न मामले में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय धरमपुर वार्ड चार की एचएम अमिता कुमारी पर अभी भी निलंबन की तलवार लटकी हुई है. यह जिम्मा प्रथम अपीलीय प्राधिकार लोक निवारण पदाधिकारी मुंगेर ने बेगूसराय डीइओ पर छोड़ते हुए परिवाद को समाप्त कर दिया है.
ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी शिकायत
बताते चलें कि गढ़पुरा पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धरमपुर वार्ड 4 की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अमिता कुमारी के खिलाफ सरकारी राशि का गबन समेत अन्य मुद्दे को लेकर ग्रामीणों के द्वारा गढ़पुरा बीडीओ एवं बीईओ को लिखित शिकायत किया गया था. इसके आधार पर दोनों पदाधिकारी ने विद्यालय पहुंच कर जांच किया जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई.
बीडीओ व बीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका से किया था शो-कॉज
इसको लेकर बीडीओ हरिमोहन कुमार एवं बीइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका से शोक कॉज भी किया था. जिसका संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर बीइओ ने पंचायत नियोजन इकाई से प्रभारी एचएम को निलंबित करने का आदेश दिया था. इस मामले में पंचायत नियोजन इकाई ने कोई कार्रवाई नहीं किया. इसके बाद धरमपुर वार्ड चार निवासी विनोद कुमार विमलेंदु के द्वारा बेगूसराय जिला लोक शिकायत में इसकी शिकायत की गई. वहां भी कई तारीख होने के बाद मामले को रफा दफा किए जाने के बाद उन्होंने प्रथम अपीलीय प्राधिकार लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी मुंगेर में परिवाद दायर किया.अनियमितता मिली, तो कार्रवाई करने का मिला निर्देश
कई तारीख होने के बाद प्रथम अपीलीय प्राधिकार मुंगेर ने 25 जनवरी को बेगूसराय डीइओ को भेजे गये पत्र में कहा है कि मामले में कार्रवाई एवं निलंबन के लिए पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई सक्षम प्राधिकार है. उक्त आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय को आदेश दिया जाता है कि अपने स्तर से सभी बिंदुओं पर जांच कर यह देख लें कि वास्तव में शिक्षिका अमिता कुमारी द्वारा विद्यालय संचालन में अनियमितता बरती गई है या नहीं. यदि अनियमितता पाई जाती है तो इस संबंध में उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ पांच फरवरी को ग्रामीणों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा फिर से बेगूसराय जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों को आवेदन दिया है. जिसमें विद्यालय विकास मद की राशि का गवन करने समेत अन्य गंभीर आरोप प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है