Begusarai News : रिटर्न नहीं भरने वाले पैन कार्डधारकों पर जल्द होगी कार्रवाई : आयकर आयुक्त

Begusarai News : आयकर विभाग न तो लोगों को परेशान करता है और न ही इससे डरने की जरूरत है. आप ईमानदारीपूर्वक टैक्स जमा करेंगे या रिटर्न दाखिल करेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि इससे आपको ही फायदा मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:47 PM

बेगूसराय. आयकर विभाग न तो लोगों को परेशान करता है और न ही इससे डरने की जरूरत है. आप ईमानदारीपूर्वक टैक्स जमा करेंगे या रिटर्न दाखिल करेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि इससे आपको ही फायदा मिलेगा. टैक्स भरने से आपके कारोबार को विस्तार देने में बैंक आपकी सहायता करेंगे. ये बातें बुधवार को विभाग की ओर से आयोजित आउटरीच प्रोग्राम में बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयंत मिश्रा ने स्थानीय एक होटल में कही. उन्होंने चिंता जाहिर करते कहा कि बेगूसराय में करीब 20 लाख 81 हजार 266 लाेगों के पास पैन कार्ड है, लेकिन मात्र 96 हजार लोग ही नियमित रूप से रिटर्न भर रहे हैं. यह आंकड़ा 5 प्रतिशत से भी कम है. जबकि देश में 75 करोड़ पैन कार्डधारक हैं. इनमें से मात्र 10 प्रतिशत करीब 7.5 करोड़ की टैक्स देते हैं. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि वे टैक्स भरने में रुचि दिखाएं और कम से कम 10% लोग रिटर्न जरूर भरें. जिले में सर्वे भी होगा और विभाग की ओर 133 ए और 133बी के तहत कार्रवाई भी होगी.

मार्च के बाद टैक्स जमा करने से हमें क्रेडिट नहीं मिलता

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो टैक्स भरने के लिए मार्च का इंतजार करते हैं. इंतजार करते-करते वे मार्च की तारीख भी पार कर जाते हैं. ऐसे लोग मार्च के बाद जब टैक्स जमा करते हैं तो उन्हें ब्याज भी चुकाना पड़ता है और काम करने के बावजूद टैक्स जमा करने का क्रेडिट विभाग को भी नहीं मिलता. ब्याज देने से बेहतर है कि समय रहते टैक्स जमा करें.

टैक्स जमा करने से ये होंगे फायदे

उन्होंने समझाया कि किसी भी प्रदेश से जितना टैक्स केंद्र सरकार को जाता है उसमें से 85% राशि संबंधित प्रदेश को लौटा दिया जाता है. इन्हीं रुपयों से राज्य में कई तरह के विकास के कार्य होते हैं. उद्योग-धंधे लगते हैं. रोजगार के अवसर पनपते हैं। इस कारण टैक्स जमा करने से बचने की प्रवृत्ति को छोड़ें.

विभाग का अपना भवन बनने में लगेगा समय

जिले में विभाग का अपना भवन कब तक बनेगा, के सवाल पर जयंत मिश्रा ने कहा कि इसका प्रपोजल भेजा हुआ है. प्रक्रिया चल रही है. भवन बनने में अभी समय लगेगा. इस अवसर पर बिहार के प्रधान आयकर आयुक्त तुषार धवल सिंह, पटना के अपर आयकर आयुक्त रूपेश अग्रवाल, संयुक्त आयकर आयुक्त भागलपुर निकी शेरपा, पटना के अपर आयकर आयुक्त (टीडीएस) आशीष देहिरया, उमेश प्रसाद, राज कुमार भारती, अमित कुमार सिन्हा, संजीत कुमार, आनन्द, गौतम कुमार, ओम प्रकाश मधुकर, राहुल कुमार( सभी आयकर अधिकारी) आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version