मुहर्रम में सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर : एडीएम

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर थाना द्वारा डीजे का लाइसेंस नहीं दिया जायेगा. किसी भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए जुलूस के निर्धारित समय सीमा में बिजली बंद की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:19 PM

बेगूसराय.

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर थाना द्वारा डीजे का लाइसेंस नहीं दिया जायेगा. किसी भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए जुलूस के निर्धारित समय सीमा में बिजली बंद की जायेगी. ताजिया और जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. यह बातें कारगिल भवन में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर आयोजित शांति-समिति बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम राजेश कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि नशा करके हुड़दंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी. एडीएम ने कहा कि यदि कहीं पर भी अप्रिय घटना हो अथवा होने की संभावना हो तो तुरंत डायल-112 पर कॉल करें. मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अनुमंडलों में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. जहां कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की घटना की शिकायत कर सकते हैं. बैठक को संबोधित करते हुए एसपी मनीष ने कहा कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी. कोई भी व्यक्ति यदि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करेगा तो पुलिस विधि-सम्मत कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि चिन्हित चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. एसपी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मुहर्रम के दिन अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. बैठक में ओएसडी किशन कुमार, जदयू नेता चित्तरंजन सिंह, पैगामे अमन कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन, डॉ नलनी रंजन, शगुप्ता ताजबर, दिलीप कुमार सिन्हा, ब्रजेश कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. बखरी संवाददाता के अनुसार शनिवार को मुहर्रम पर्व को लेकर बखरी थाना परिसर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने की. मौके पर एसआइ हरेंद्र राम, रवीन्द्र तिवारी, पुष्पलता, पीएसआइ विक्रम चौधरी, एएसआइ अशोक कुमार, आरएसएस के मनोरंजन वर्मा, मुखिया नंदकिशोर तांती, उपप्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा, पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम, सरोजनी भारती, कांग्रेस नेता कमलेश कंचन,समाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता गौरव कुमार, गौतम सिंह, नरेश पासवान, जवाहर राय, मो समीद, रजाउर रहमान, मो सतार, मो शकुर, मो पप्पू, मो अरशद के अलावे मुहर्रम अखाड़े कमेटी के लोग मौजूद थे.

मंझौल संवाददाता के अनुसार

मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से मंझौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रियतम सम्राट एवं थानाध्यक्ष रिशा कुमारी ने संयुक्त रूप से की. मौके पर मंझौल पंचायत 04 मुखिया राजेश कुमार, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, अरविंद सिंह संजीव ईश्वर, सच्चिदानंद ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

खोदावंदपुर संवाददाता के अनुसार

मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर खोदावंदपुर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, समाजसेवी राम गुलजार महतो ,पूर्व मुखिया टिंकू राय, राम पदारथ महतो, अनिल कुमार, समाजसेवी रामप्रकाश चौधरी, मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी, नवीन कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सैफी, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, मोहम्मद रुस्तम उर्फ खुरो, गोपाल गुप्ता, दिनेश महतो, मनसब इमाम, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version