सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत
जिले में सड़क हादसे में घायल एक अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत अधिवक्ता की पहचान पोखड़िया निवासी 45 वर्षीय रामशरण राय के रूप में की गयी.
बेगूसराय. जिले में सड़क हादसे में घायल एक अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत अधिवक्ता की पहचान पोखड़िया निवासी 45 वर्षीय रामशरण राय के रूप में की गयी. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया के रहने वाले अधिवक्ता रामशरण राय बखरी न्यायालय में काम करते थे. शनिवार की शाम बखरी न्यायालय से काम कर लौटने के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंड ढाला के पास दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन निजी अस्पताल से शव को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पुलिस कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौँप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि रामशरण राय मूल रूप से गढ़हारा के रहने वाले थे और शहर के पोखरिया मोहल्ले में रहते थे. बखरी अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में काम करते थे और प्रतिदिन बेगूसराय से बखरी जाते थे. घटना की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर भी सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और घटना पर दुख प्रकट किया. इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है