कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई के लिए अधिवक्ता एकजुट हों
बेगूसराय (कोर्ट) : जिला वकील संघ के पूर्व पदाधिकारी राममूर्ति प्रसाद सिंह ने 3 मई तक अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से अलग रहने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से अधिवक्ताओं की भी परेशानी बढ़ गयी. श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश के लिए एक चुनौती है. […]
बेगूसराय (कोर्ट) : जिला वकील संघ के पूर्व पदाधिकारी राममूर्ति प्रसाद सिंह ने 3 मई तक अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से अलग रहने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से अधिवक्ताओं की भी परेशानी बढ़ गयी. श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश के लिए एक चुनौती है. और पूरे देशवासी तन -मन -धन से इस चुनौती का सामना कर रहे हैं. लेकिन समाज का एक ऐसा वर्ग अधिवक्ता वर्ग जिसे न तो अभी तक सरकार की ओर से कोई राहत दी गयी है न ही अधिवक्ता को अपने संघ या काउंसिल से ही कोई मदद मिल पायी है.
मगर अधिवक्ता समाज इस हालत में भी देश हित ,समाज हित के साथ चल रहे हैं. श्री सिंह ने दोनों संघों के पदाधिकारी एवं बिहार बार काउंसिल के पदाधिकारियों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ अभी लंबी लड़ाई लड़नी है. इसके लिए अधिवक्ता समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है. इस लड़ाई को जीतने के लिए समय रहते अधिवक्ता समाज के बीच सार्थक पहल कर साथ लेकर चलने की जरूरत है. हम अधिवक्ता समाज के बीच जो सक्षम है वह अपने समाज के कमजोर साथी का मदद कर एक सार्थक पहल करें.