अपहरण के बाद युवक की पीट-पीट कर हत्या, तेजाब डाल कर शव को गंगा घाट पर फेंका

पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक एंकर के पास से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया है. अपराधियों ने युवक की हत्या निर्मम तरीके से की है

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:15 PM

मटिहानी. पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक एंकर के पास से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया है. अपराधियों ने युवक की हत्या निर्मम तरीके से की है. शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर निवासी कौशल कुमार के 22 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मृतक के पिता कौशल कुमार रिटायर्ड सैनिक हैं, जो फिलहाल बिहार पुलिस के डायल-112 की गाड़ी के मुफस्सिल थाना में चालक हैं. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि 24 अप्रैल उनके पुत्र अंगद कुमार को किसी ने फोन करके बुलाया, जिसके बाद वह वापस नहीं आया. काफ़ी खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. खोजबीन के दौरान मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक गंगा घाट से उसका शव बरामद किया गया है. आशंका है उसकी पीट-पीट का हत्या की गयी और फिर चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया. पीड़ित ने बताया कि अंगद आइआइटी की तैयारी कर रहा था. घटना से आक्रोशित लोग मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. वहीं दूसरी ओर इस घटना की पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, लोकसभा प्रत्याशी अवधेश राय, साक्षरता के पूर्व सचिव एस एन आजाद ने इस घटना की निंदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि अपहरण कर हत्या की बात सामने आयी है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर रही है. हत्या कैसे की गयी है, यह पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version