22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : नवादा में छात्रा की हत्या के बाद शव घर पर पहुंचने पर पसरा मातम

Begusarai News : थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार वार्ड संख्या सात में मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब करीब 25 वर्षीय छात्रा का शव घर पहुंचा.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार वार्ड संख्या सात में मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब करीब 25 वर्षीय छात्रा का शव घर पहुंचा. छात्रा का शव घर पहुंचते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. देखने वाले लोगो की भीड़ जमा हो गयी. चीख पुकार से लोगों की आंखे गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा हो गया. बताते चलें कि रानी एक पंचायत के बैंक बाजार निवासी मनोज यादव अपनी पुत्री अलीशा कुमारी उर्फ़ आरती के साथ मारुती कार पर सवार होकर झारखंड के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोडरमा के लिए निकले, जहां महाविद्यालय पहुंचकर डीएलइडी का कागजात जमा किया. देर शाम वापस घर लौटने के दौरान नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मारुति कार पर अंधाधुंध गोली चला दी. उसी दौरान कार में बैठी छात्रा के सीने में एक गोली लग गयी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर शाहपुर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव अपने पैतृक आवास आते ही पूरे इलाके में मातम छा गया. छात्रा का शव घर पहुंचते ही मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, पूर्व मुखिया सीताराम यादव,राजद नेता उपेंद्र यादव, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार,जिला पार्षद मनमोहन महतो, समेत दर्जनों प्रतिनिधि पहुंचकर मृतक छात्रा के परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि छात्रा हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छात्रा तीन बहन और एक सबसे छोटा भाई है. छात्रा बहन में दूसरे स्थान पर थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें