19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर प्रशासनिक आदेश के ही खुल गयीं सभी दुकानें, बेगूसराय में कोरोना के 102 नये मरीज

बगैर प्रशासनिक आदेश के ही खुल गयीं सभी दुकानें, बेगूसराय में कोरोना के 102 नये मरीज

बेगूसराय: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को कम करने के उद्देश्य से 16 अगस्त तक हुए लॉकडाउन के बाद सोमवार को दुकानदारों में दुकान खोलने को लेकर सुबह दस बजे से ही ऊहापोह की स्थिति बनी रही. लोग आपस में बात कर रहे थे कि जब नया कोई आदेश ही नहीं आया, तो दुकान सभी खुलनी चाहिए. वहीं कुछ दुकानदार प्रशासनिक आदेश का इंतजार करते दिख रहे थे. दोपहर बाद से शहर के लगभग सभी दुकानें खुल गयीं. लोग भी अपने घरों से निकल खरीदारी करने निकल पड़े. इस वजह से दोपहर से ही काली स्थान चौक, नगरपालिका चौक, मेन मार्केट, कचहरी चौक आदि स्थानों पर थोड़ा बहुत जाम का नजारा दिखा.

कुछ लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया हमें कुछ जरूरी कपड़े व अन्य सामग्रियों की खरीदारी करनी थी. वहीं दुकानदारों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान जरूर दिखी. उन्होंने बताया कि ऐसा लॉकडाउन से क्या फायदा जिससे संक्रमण भी नहीं सीमित हो रहा है. वहीं हमलोगों की प्रतिदिन रोजी-रोटी मारी जा रही है.

जिले में 102 और नये व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सैंपल रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एंटीजन से 61, आइएमआरआइ से 22 एवं ट्रू नेट से 19 प्राप्त हुए हैं. उक्त आशय की जानकारी सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी नये संक्रमितों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.

जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि की अभी कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाना बेहद जरूरी है. उन्होंने 60 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति एवं दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की.

जिले में कोरोना संक्रमण के नित्य सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 4,325 मामले हैं. इनमें से संक्रमित 2,785 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.1,525 एक्टिव मामले हैं जबकि संक्रमण से अब तक 15 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. जिले से अब तक 68,182 सैंपल जांच के लिये भेजे गये हैं. इनमें 61,868 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है, वहीं 1,269 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें