Loading election data...

Begusarai News : शहर के सभी पोखरों को किया जा रहा है चकाचक, सुरक्षा को लेकर आज से होगी बैरिकेडिंग

Begusarai News : नगर निगम प्रशासन के द्वारा लोक महापर्व की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. छठ पूजा को लेकर शहर के सभी पोखरों को लगभग चकाचक किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:29 PM

बेगूसराय. नगर निगम प्रशासन के द्वारा लोक महापर्व की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. छठ पूजा को लेकर शहर के सभी पोखरों को लगभग चकाचक किया जा रहा है. तीसरे चरण में सजावट के साथ साथ विभिन्न तरह की सुरक्षात्मक तैयारियों में पोखरों में बेरिकेडिंग लगाने का भी कार्य रविवार से आरंभ कर दी जाएगी. नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी बड़े पोखरों की बैरिकेडिंग की जा रही है. बड़ी पोखर,ऑफिसर्स कॉलोनी पोखर,पुलिस लाइन पोखर,बाघी पोखर,तेलिया पोखर,नौलखा मंदिर पोखर,सर्वोदय नगर पोखर सहित कुल सात पोखरों में बैरिकेडिंग का कार्य किया जाएगा.जेई राजीव कुमार ने बताया कि रविवार से बैरिकेडिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और सभी पोखरों का बैरिकेडिंग का शतप्रतिशत कार्य एक से दो दिनों में पूरा हो जायेगा.

निगम क्षेत्र के इन पोखरों व तालाबों पर व्रती करेंगे छठ :

निगम क्षेत्र के डेढ दर्जन से अधिक पोखर व तालाबों पर छठ पूजा का आयोजन हो रहा हैं.जहां छठ पूजा के अवसर पर छठव्रती सामुहिक रुप से छठपूजा का अनुष्ठान करेंगे.जिनमें पोखरिया स्थित बड़ी पोखर,विष्णुपुर रतनपुर चतुर्भुज पोखर,विष्णुपुर रामजानकी पोखर,नौलखा मंदिर पोखर,वाजिदपुर पोखर,कैथमा पोखर,पंडित टोला ऐघु पोखर,महमदपुर मनोकामना मंदिर,सिंहमा महादलित टोला पोखर,तेलिया पोखर,बाघी पोखर,बीएमपी पोखर,कमरुद्दीनपुर ढाब,सर्वोदय नगर पोखर,विष्णु पोखर,ऑफिसर कॉलोनी पोखर,पुलिस लाईन पोखर नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख पोखर हैं.इसके अतिरिक्त उलाव पोखर व सिघौंल पोखर सहित अन्य तालाबों में भी छठ-पूजा का आयोजन होगा.नगर निगम प्रशासन द्वारा कुल 17 पोखरों पर छठ की तैयारियां की गयी है. जिनमें मोहम्मदपुर मनोकामना मंदिर पोखर तथा सिहमा महादलित टोले में दो कृत्रिम पोखर में छठ पूजा मनाने की तैयारी भी शामिल हैं.

कच्ची पोखर को भी समतलीकरण कर बनाया जा रहा घाट :

शहर के कई पोखर कच्ची हैं.वैसे कच्ची पोखर को नगर निगम द्वारा समतलीकरण कर घाट निर्माण करा दी गयी है.ऐसे पोखरों में विष्णुपुर वार्ड नंबर 43 में स्थित राम-जानकी पोखर,सर्वोदय नगर पोखर,वाजिदपुर पोखर तथा वार्ड नंबर पांच कमरुद्दीनपुर में स्थित ढाब भी शामिल हैं.नगर निगम प्रशासन द्वारा उक्त सभी पोखरों को चकाचक करने तथा पोखर पर अन्य व्यवस्था किया जा रहा है.जिससे कि लोग सुरक्षित तरीके से छठ पूजा को मना सके.

महापौर व नगर आयुक्त पोखरों का लगातार कर रहे निरीक्षण :

पोखर की साफ सफाई, साज सज्जा तथा सुरक्षा के इंतजाम को लेकर महापौर पिंकी देवी तथा नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा घूम घूम लगातार पोखरों का निरीक्षण किया जा रहा है.महापौर ने कर्मियों को कड़े निर्देश जारी किया है कि लोक महापर्व छठ को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.महापौर पिंकी देवी ने बताया कि शहर के पोखरों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.इसकी समुचित व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version