नगर निगम के सभी पोखर हुए चकाचक, सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग कार्य हुआ पूरा

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर निगम क्षेत्र की सभी पोखरों को रंगरोगन कर चकाचक कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:31 PM

बेगूसराय.

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर निगम क्षेत्र की सभी पोखरों को रंगरोगन कर चकाचक कर दी गयी है. सजावट के साथ साथ विभिन्न तरह की सुरक्षात्मक तैयारियां भी लगभग पूरी कर दी गयी है. नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी बड़े पोखरों की बैरिकेडिंग की गयी है. बड़ी पोखर, ऑफिसर्स कॉलोनी पोखर, पुलिस लाइन पोखर, बाघी पोखर, बीएमपी पोखर, तेलिया पोखर, विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर, नौलखा मंदिर पोखर, सर्वोदय नगर पोखर सहित कुल नौ पोखरों में बैरिकेडिंग का कार्य लगभग पूरा होने गया है. जिनमें बड़ी पोखर,ऑफिसर्स कॉलोनी पोखर, विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर, बीएमपी पोखर सहित सात बड़े पोखरों में बैरिकेडिंग लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब पोखरों में डेकोरेशन व साज सज्जा का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

निगम क्षेत्र के इन पोखर-तालाबों पर लोग मनायेंगे छठ :

निगम क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक पोखर व तालाबों पर छठ पूजा का आयोजन हो रहा हैं.जहां छठ पूजा के अवसर पर छठव्रती सामूहिक रुप से छठ पूजा का अनुष्ठान करेंगे. जिनमें पोखरिया स्थित बड़ी पोखर, विष्णुपुर रतनपुर चतुर्भुज पोखर, विष्णुपुर रामजानकी पोखर, नौलखा मंदिर पोखर, वाजिदपुर पोखर, कैथमा पोखर, पंडित टोला ऐघु पोखर, महमदपुर मनोकामना मंदिर, सिंहमा महादलित टोला पोखर, तेलिया पोखर, बाघी पोखर, बीएमपी पोखर, कमरुद्दीनपुर ढाब, सर्वोदय नगर पोखर, विष्णु पोखर, ऑफिसर कॉलोनी पोखर, पुलिस लाइन पोखर नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख पोखर हैं. इसके अतिरिक्त उलाव पोखर व सिघौंल पोखर सहित अन्य तालाबों में भी छठ-पूजा की का आयोजन होगी. नगर निगम प्रशासन द्वारा कुल 17 पोखरों पर छठ की तैयारियां की गयी है. जिनमें दो कृत्रिम पोखर भी शामिल हैं.

कच्ची पोखर को भी समतलीकरण कर बनाये गये हैं घाट :

शहर के कई पोखर कच्ची हैं. वैसे कच्ची पोखर को नगर निगम द्वारा समतलीकरण कर घाट निर्माण करा दी गयी है. फिर भी पक्की पोखर वो कच्ची पोखर में तकनीकी कारणों से कुछ न कुछ भिन्नता रह ही जाती है. ऐसे पोखरों में विष्णुपुर पोखर,सर्वोदय नगर पोखर,वाजिदपुर पोखर आदि शामिल हैं. नगर निगम प्रशासन द्वारा उक्त सभी पोखरों को चकाचक करने तथा पोखर पर अन्य व्यवस्था किया गया है. जिससे कि लोग सुरक्षित तरीके से छठ पूजा को मना सकें. कचहरी रोड स्थित बड़ी पोखर भी रंगरोगन के बाद चकाचक हो गयी है. बैरिकेडिंग लगायी जा चुकी है. रोलेक्स भी लगायी जा रही है. ऑफिसर कॉलोनी स्थित पोखर भी अब चकाचक हो गयी है. रंगरोगन तथा बैरिकेडिंग का भी कार्य पूरा कर दिया गया है. एसएच 55 से लेकर पोखर तक रोलेक्स तथा ट्यूवलाइट से सजाई गयी है. उक्त पोखर पर शहर की बड़ी आबादी छठ पूजा करने पहुंचते हैं. खासकर लोहियानगर, बाघा व बाघी क्षेत्र के लोगों के लिए यह प्रमुख पोखर है.

पुलिस लाइन पोखर को चकाचक करने के बाद हो रही है बैरिकेडिंग :

पुलिस लाइन स्थित पोखर को रंग रोगन कर चकाचक कर दी गयी है. पोखर के पश्चिम तथा दक्षिणी क्षेत्र में घाट का पक्कीकरण नहीं है. परंतु उक्त स्थल पर समतलीकरण कर घाट तैयार कर दी गयी है. नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी बड़े पोखर की तरह उक्त पोखर की भी बैरिकेडिंग करायी जा रही है. उक्त पोखर पर बाघा, पहाड़चक, लालपुर, पनहांस, आनंदपुर आदि जगहों से छठ पूजा के लिए लोग पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version