आस्था व अस्तित्व से जुड़े होने के साथ आर्थिक समृद्धि में भी गंगा का है योगदान : रामाशीष

भारतीय संस्कृति में गंगा आस्था और हमारे अस्तित्व से शुरू होने के साथ-साथ देश की आर्थिक समृद्धि में भी बहुत बड़ी भूमिका अदा करत करती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:35 PM

बेगूसराय. भारतीय संस्कृति में गंगा आस्था और हमारे अस्तित्व से शुरू होने के साथ-साथ देश की आर्थिक समृद्धि में भी बहुत बड़ी भूमिका अदा करत करती है. उक्त बातें गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामाशीष ने गुरुवार को शहर के चाणक्य नगर में उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार प्रांत के गंगा समग्र के कार्य समिति की बैठक में कही. राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के प्रकल्प गंगा समग्र की बैठक गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू के आवास पर आयोजित थी. जिसमें गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाये रखने के लिए जन जागरण अभियान पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने कहा भारत के लिए गंगा नदी के योगदान को हम भुला नहीं सकते हैं, क्योंकि गंगा का योगदान देश की आर्थिक समृद्धि में भी है. उन्होंने कहा कि गंगा की मान्यता में कई जगह विकृति आ गयी है. इसे पुनः स्थापित करना हम सभी का दायित्व बनता है. गंगा से हजारों लाखों परिवार की जीविका चलती है. गंगा के पानी से हजारों मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ टिहरी बांध से ही 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जो हमारे देश को आर्थिक समृद्धि प्रदान करता है. लाखों लोग गंगा किनारे खेती से अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं, जो हमारे समाज के आर्थिक समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस, सिमरिया और सुल्तानगंज जैसे गंगा घाट पर करोड़ तीर्थ यात्री आते हैं, जो वहां के लोगों के आजीविका के आधार हैं. इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए समाज में जन जागरण का काम करें. बैठक में गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गंगा समग्र पिछले कई वर्षों से अपने कई कार्यक्रमों के माध्यम से गंगा के प्रति समाज को जागरूक करने का काम कर रही है. कार्यकारिणी की बैठक में जन जागरण के लिए आगे की योजना बनाकर इस कार्य रूप देने का काम किया जायेगा. बैठक में गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर सिन्हा, उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत संयोजक और दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद सर्वेश कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल शंकर के साथ जय किशोर पाठक ने गंगा किनारे के गांव में वृक्षारोपण, गंगा घाटों को व्यवस्थित करने के काम के साथ संगठन विस्तार पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version