कार्यकर्ताओं की एक आवाज पर सदैव उपस्थित रहना मेरी प्राथमिकता : गिरिराज
एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में उपस्थित होकर मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि संपूर्ण देश में एनडीए कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बदौलत ही आज एक सशक्त सरकार पुनः गठित हुई है.
बेगूसराय.
एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में उपस्थित होकर मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि संपूर्ण देश में एनडीए कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बदौलत ही आज एक सशक्त सरकार पुनः गठित हुई है. शहर के पनहांस गार्डन में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेगूसराय के कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव के दौरान जिस प्रकार से अपने निष्ठा एवं डालिए समर्पण का परिचय दिया है वह केवल अनुकरणीय ही नहीं बल्कि प्रशंसनीय है. कार्यकर्ताओं के समक्ष आज जब उपस्थित होकर अपने भाव को प्रकट करने का अवसर मिला है तो कार्यकर्ता के रूप में उन्हें यह स्पष्ट करता हूं कि भविष्य में बेगूसराय के विकास के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के एक आवाज पर उनके लिए सदैव उपस्थित रहना हमारे जिम्मेदारी है और इस फर्ज को मैं बखूबी निभाते रहूंगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ताओं के द्वारा बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.इस मौके पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, बिहार पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी, जिला महासचिव विन्देश्वर दूबे, बेगूसराय विधानसभा अध्यक्ष उमेश पासवान, जिला सचिव गोपाल सिंह, जिला सचिव सुमित कुमार सिंह पार्टी के पदाधिकारी निरंजन झा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा केंद्रीय मंत्री का किया गया स्वागत :
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह के बेगूसराय आगमन के उपरांत नेशन वॉलिंटियर एक्शन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट टीम द्वारा सोमवार की सुबह उनके आवास पर बुके भेंट कर स्वागत किया गया है. इसके साथ ही नेशन वॉलिंटियर एक्शन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा जिला के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया. इसके साथ ही जिला में कार्यरत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत समारोह आयोजित करने की मानसा से भी उन्हें अवगत कराया गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने अपने देशव्यापी भ्रमण कार्य से समय निकालकर उन्हें समय देने का भरोसा दिया है. स्वागत समारोह के बहाने केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह को जिले के विकास में सामाजिक संगठनों के योगदान और भूमिका से उन्हें अवगत कराया जायेगा. मौके पर कंसर्टोरियम के संयोजक मनोज कुमार ने मंत्री को कस्टोडियम के उद्देश्यों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि जिले के विकास के लिए जमीनी स्तर पर सामाजिक कार्यों को करने की जरूरत है, ताकि समाज का चौमुखी विकास संभव हो सके. इसी मुख्य उद्देश्य से नेशन वालंटियर एक्शन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट टीम का गठन बेगूसराय के पांच रजिस्टर्ड सोसाइटी द्वारा किया गया है. केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह को डॉ विवेक विकलांग साजन उत्थान संस्थान के सचिव मनोज कुमार, ब्लू क्रॉस बहुत देसी समिति के सचिव प्रमोद कुमार झा, साइंस फॉर सोशियों इकोनामिक डेवलपमेंट के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा एवं संपूर्ण जागृति संस्थान के सचिव विकास रंजन द्वारा स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है