Begusarai News : पानी से भरा सोती पार करने के दौरान वृद्ध किसान का पैर फिसला, डूबने से मौत
Begusarai News : थाना क्षेत्र के महिपाटोल पंचायत के हरदिया गांव के बगल स्थित बहियार में मंगलवार की शाम पानी से भरे सोती पार करने के दौरान डूबने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गयी.
डंडारी. थाना क्षेत्र के महिपाटोल पंचायत के हरदिया गांव के बगल स्थित बहियार में मंगलवार की शाम पानी से भरे सोती पार करने के दौरान डूबने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महिपाटोल पंचायत के हरदिया गांव निवासी स्वर्गीय रामसुधारी यादव के 60 वर्षीय पुत्र रामानंद यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार एवं एसआई मुंजी सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चचेरा भाई चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि मंगलवार को दिन के 10 बजे उनका चचेरा भाई मृतक रामानंद यादव अपने धान का खेत देखने के लिए गए थे. शाम को लौटने के क्रम में पानी से भरे गोलाघाट सोती पार कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका पांव पानी में फिसल गया. फलस्वरूप डूबने से उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर शव को पानी से बाहर निकला गया.
शव बाहर निकलते ही परिजनों में मचा कोहराम :
मृतक का शव सोती के पानी से बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अर्चना देवी, पुत्र विक्रम व लालू यादव एवं उनकी दो पुत्री सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत की मुखिया कल्याणी देवी, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह आदि ने मृतक के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए आर्थिक सहायत उपलब्ध कराने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है