Begusarai News : दनौली फुलबड़िया व लखमिनियां रेलवे स्टेशन के बीच गुमटी संख्या-38 पर अंडरपास का होगा निर्माण

Begusarai News : बरौनी-कटिहार रेल खंड के दनौली फुलवडि़या एवं लखमिनियां रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे द्वारा बंद किये जा रहे गुमटी नंबर 38 का हल निकलने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:58 PM

बलिया. बरौनी-कटिहार रेल खंड के दनौली फुलवडि़या एवं लखमिनियां रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे द्वारा बंद किये जा रहे गुमटी नंबर 38 का हल निकलने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है. अब गुमटी नंबर 38 पर लोगों की आवाजाही के लिये अंडर पास का निर्माण कराया जायेगा. बताया जाता है कि इसके लिये विगत 27 जनवरी को साहेबपुरकमाल के राजद विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने रेलवे गुमटी संख्या 38 पर अंडरपास को लेकर डीएम तुषार सिंगला से दूरभाष पर बात कर अंडरपास की मांग की थी. इसके बाद रेल विभाग ने गुमटी संख्या 38 पर अंडर पास निर्माण कराने की मांग को मानकर मैपिंग तैयार कर ली है. शीघ्र ही गुमटी संख्या 38 पर अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.

स्थानीय लोगों में खुशी, विधायक का किया जोरदार स्वागत

अंडरपास की मांग पूरी होने पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बड़ी बलिया में राजद विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव का स्वागत कर उन्हें धन्यवाद दिया है. मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साहेबपुरकमाल की जनता के लिए हम तत्पर खड़े हैं. उनकी हर समस्याओं के निदान के लिए सड़क से सदन तक लड़ने काम कर रहा हूं. जब मुझे ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि बड़ी बलिया 38 नंबर गुमटी बंद हो रहा है, तो हमने सबसे पहले जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं रेल प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया. इसके बाद जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के सहयोग से गुमटी संख्या 38 पर अंडर पास निर्माण पर हरी झंडी दे दी गयी है. वरना लाखों की तादाद में लोगों की आवाजाही अवरूद्ध हो जाती.

इनलोगों ने जताया आभार

इस मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन मो जमाल उद्दीन, अरविंद कुमार यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रभंजन यादव, पूर्व मुखिया सोहन यादव, पूर्व सरपंच करुण कुमार यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव, राजद नेता फरीद आजाद, आतिफ आजाद, वार्ड पार्षद मो आसिफ राइन, पूर्व मुखिया रामविलास यादव, डॉ. नवल कुमार शर्मा, आदिल रशीद, शारिब रहमान, मो इमरान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version