Begusarai News : मां को दुकान पहुंचा कर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Begusarai News : महेशवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 09 रमौली के महावीर मंदिर से पूरब सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:17 PM

नावकोठी. महेशवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 09 रमौली के महावीर मंदिर से पूरब सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान कमल सहनी के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी. दुर्घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक विकास कुमार अपनी मां लक्खी देवी को पहसारा महावीर मंदिर के निकट सब्जी दुकान पर बाइक से पहुंचा कर घर रमौली लौट रहा था. रमौली स्थित राजेन्द्र महतो के दुकान के निकट विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गया. आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़कर आये. इलाज के लिए भेजने की तैयारी ही कर जा रही थी कि विकास ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना की सूचना पाकर मां, पिता तथा भाई राहुल घटना स्थल पर शव से लिपटकर चीत्कार मारकर रो पड़े. मृतक दो भाइयों, चार बहनों में सबसे छोटा था. मां व पिता की सब्जी दुकान चलाने में सहयोग करता था. मां लक्खी देवी ने कहा कि वह दुकान पर पहुंचाकर घर जाने की बात कहकर पहसारा से रमौली चला था, पर वह घर के बदले कही और पहुंच गया है. अब बूढ़े, बूढ़ी का कौन मदद करेगा कहकर सुबकने लगती है. उसके मौत से मुहल्ले वासी मर्माहत है. घटना की सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर लौटने के बाद गमगीन माहौल के बीच युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में आस-पास क लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया. स्थानीय लोगों ने घटना में मृतक के परिजनों को प्रशासन से सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि उपलब्ध कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version