बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 को किया जाम

बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित कोरिया गांव के लोगों ने बुधवार को कोरिया चौक एवं स्कूल के बीच स्टेट हाइवे-55 को लगभग दो घंटे तक जाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:57 PM

बेगूसराय/मंझौल. बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित कोरिया गांव के लोगों ने बुधवार को कोरिया चौक एवं स्कूल के बीच स्टेट हाइवे-55 को लगभग दो घंटे तक जाम किया. आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे पर ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों को बीच रोड पर खड़ा कर यातायात को बाधित किया. लोगों का आरोप था कि लगभग 38 घंटे से कोरिया, वासेदेवपुर, नीमा चांदपुरा, सिकरौहला,किल्ली पहाड़पुर गांव में बिजली आपूर्ति ठप है. भीषण गर्मी एवं उमस में बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि मोहनपुर गांव में बिजली के तार को जोड़ने नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है. भीषण गर्मी एवं उमस में बिजली आपूर्ति ठप रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. स्टेट हाइवे जाम रहने से दोनों और लगभग दो-दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई. भीषण गर्मी एवं उमस में स्कूल से लौटने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अन्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना तथा उन्हें दो-तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महिला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के प्रयास के बावजूद लोगों ने रोड जाम समाप्त नहीं किया.दूसरी बार मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारियों के जाम स्थल पर पहुंचकर जाम हटाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version