बीहट. चकिया थाना क्षेत्र में 12 अक्टूबर की रात मेला देखने गयी आठ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपित के घर की कुर्की जब्ती करने की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित लोगों ने थर्मल बस स्टैंड चौक के पास एनएच-31 की सड़क को जाम कर दिया. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजीव यादव ने घटना में शामिल आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गयी. इसके बाद भी स्थानीय सांसद व विधायक पीड़िता व उसके परिवार से मिलने नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि आरोपित के लोगों के द्वारा पीड़िता के परिजनों को केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही है. आक्रोशित लोगों ने आरोपित को फांसी की सजा देने व उसके घर की कुर्की जब्ती करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के दौरान प्रदर्शनकारी महिलाएं सुरक्षा से संबंधित बैनर तख्ती लगा कर नारेबाजी कर रहे थे. एनएच-31 सड़क को लगभग तीन घंटे तक जाम रहने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस दौरान लोग जाम में बुरी तरस से फंसे रहे. सड़क जाम की खबर सुन कर जामस्थल पर तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन, जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार व चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को काफी समझाया. सदर डीएसपी ने आरोपित के घर को 20 अक्तूबर तक कुर्की जब्ती करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ और इसके बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया. इस मौके पर जिप सदस्य नीतीश कुमार, राजद नेता रामानंद प्रसाद यादव, अनिल यादव, राज कुमार, वार्ड सदस्य जितेंद्र ठाकुर, अजय यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है