Loading election data...

निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

शहर के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बवाल हो गया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर ईंट-पत्थर भी चलाए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:01 PM
an image

बेगूसराय. शहर के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बवाल हो गया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर ईंट-पत्थर भी चलाए. हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने में जुट गये. मृतक मरीज की पहचान शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी नवल पासवान के पुत्र राम विनय पासवान (50) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामविनय पासवान का 18 मई को लखीसराय में एक्सीडेंट हो गया था. वहां के अस्पताल में हालत में सुधार नहीं होने पर बरौनी के एक अस्पताल लाया गया. वहां से भी रेफर किए जाने पर मंगलवार को परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां आज दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए तथा डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने में का आरोप लगाते हुए तोड़-फोड़ करने लगे. तोड़-फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची तथा लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए. इसके बाद मौके पर हेड क्वार्टर डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह, सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह एवं नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आदि पहुंचे. परिजनों की मांग पर शव को बाहर निकला गया लेकिन पेट में ऑपरेशन किया हुआ देखकर परिजन काफी आक्रोशित हो गए. परिजनों का आरोप है कि एक्सीडेंट में पैर में समस्या आयी थी लेकिन डॉक्टर ने पेट चीड़कर किडनी निकाल लिया है, जिसके कारण मौत हुई है. इस संबंध में अस्पताल के प्रबंधक का कहना था कि पेसेंट को यहां काफी सीरियस हालत में लाया गया था. दोनों आंत फटा हुआ था.हम लोगों ने आइसीयू में भर्ती कर इलाज करना शुरू किया लेकिन काफी लंबे समय से आंत फटे रहने और पेट में मैला पूरी तरह से भर जाने के कारण उसकी मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version