भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौर में बुधवार को एक व्यक्ति के द्वारा नया गैस सिलिंडर का रिफिल खोलते ही गैस टंकी के नौजल से तेज आवाज के साथ गैस निकलने के बाद बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकदुल्लम बनवारीपुर गांव स्थित मां पार्वती भारत गैस ग्रामीण वितरक के कर्मियों के द्वारा एजेंसी की गाड़ी से चंदौर निवासी उपभोक्ता स्व योगेंद्र राम की पत्नी वीणा देवी के घर होम डिलीवरी के तहत गैस रिफिल को बिना चेक किए ही पहुंचा दिया गया. जिसे उठाकर उपभोक्ता सहित उसके परिजन किचन में ले जाकर जैसे ही रिफिल खोले की तेज आवाज के साथ तेजी के साथ गैस निकलना शुरू हो गया जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. उपभोक्ता के पुत्र अजीत कुमार ने अपनी सूझबूझ से हिम्मत दिखाते हुए पहले तो बिजली कनेक्शन को काट दिया उसके बाद गैस सिलेंडर को उठाकर घर के बगल एक खेत में फेंक दिया, तब तक उक्त बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. उक्त घटना से लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं गैस एजेंसी के कर्मियों के प्रति आक्रोशित हो गए. वहीं मां पार्वती भारत गैस ग्रामीण वितरक के कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर गाड़ी सहित पकड़ कर कर्मियों को बंधक बना कर 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उपभोक्ता सहित गैस एजेंसी के कर्मियों को समझा बुझाकर घंटे मशक्कत कर मामला को शांत करवाया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि गैस एजेंसी के कर्मियों के वजह से आज कोई बड़ी घटना हो जाती, उनलोगों ने आरोप लगाया है कि गैस एजेंसी कर्मियों के द्वारा गैस वितरण करने के क्रम में घोर लापरवाही बरती जा रही है, सिलिंडर चेक करके ही उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर दिया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है