Loading election data...

प्रसव के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने निजी अस्पताल में की तोड़फोड़

थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर चौक स्थित धृति जीवन हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की हुई मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उक्त हॉस्पिटल के सामने पिपरा समसा पथ को जाम कर जमकर बबाल काटा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:31 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर चौक स्थित धृति जीवन हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की हुई मौत हो गयी. मृतिका की पहचान मंसूरचक थाना अंतर्गत रखौत पासवान टोल मकदमपुर निवासी राजेश पासवान की करीब 30 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उक्त हॉस्पिटल के सामने पिपरा समसा पथ को जाम कर जमकर बबाल काटा. आक्रोशित ग्रामीणों को देखते ही शव को छोड़ कर हॉस्पिटल के चिकित्सकों सहित कर्मियों ने हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ला लगा कर सड़क को जाम करते हुए हॉस्पिटल में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया. लोगों ने घंटो भर हॉस्पिटल परिसर में तोड़ फोड़ करते हुए हो हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई महेश प्रसाद अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन देर शाम तक इनका प्रयास असफल रहा. देर शाम तक लोगों के द्वारा बबाल करते हुए सड़क जाम किया गया. जिससे राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतिका अपने बहन के यहां भर्डीहा गांव आयी थी. इसी दौरान प्रसव करवाने उक्त हॉस्पिटल पहुंची, जहां प्रसव होने के उपरांत महिला की मौत हो गयी. वहीं नवजात बच्ची को परिजनों द्वारा पीएचसी भगवानपुर में इलाज के लिए लाया गया है. जहां नवजात बच्ची खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि मृतिका आशा देवी को इससे पूर्व पांच पुत्री है. अब नवजात बच्ची को लेकर छह पुत्री को छोड़ कर चल बसी. उक्त घटना से पीड़ित परिजनों में मातम छाई हुई है. समाचार प्रेषण तक आक्रोशित लोगों को पुलिस के द्वारा समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version