11 सूत्री मांगों को लेकर एएनएम संघ ने सीएस कार्यालय पर किया प्रदर्शन

राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित बिहार राज्य संविदा गत ए एन एम संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिला शाखा बेगूसराय द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:58 PM

बेगूसराय. राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित बिहार राज्य संविदा गत ए एन एम संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिला शाखा बेगूसराय द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पर्दशन में शामिल दर्जनों महिला पुरुष कर्मचारी बैनर झंडा के साथ अपने मांगो के समर्थन में एवम सरकार के विरोध में नारा लगा रहे थे. कर्मचारियों का जत्था कर्मचारी भवन से चलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिविल सर्जन बेगूसराय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष सह अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री मोहन मुरारी संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह ने कहा ये सभी ए एन एम चिकित्सा संबंधी सभी कार्यों को सुचारू रूप से कर रहे हैं लेकिन एएनएम आर को अन्य तरह की सुविधा उपलब्ध है जबकि हमलोगों को बंचित किया जा रहा है हमारे साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है. इन्होंने सरकार से सभी संविदारत एनएनम की सेवा नियमित करने,तब तक 26000 न्यूनतम मानदेय भुगतान करने,35 प्रतिशत वेतन वृद्धि, वार्षिक वेतन वृद्धि, इपीएफ का लाभ,पोशाक भत्ता,स्मार्ट फोन,इंटरनेट की सुविधा सहित अन्य बिंदुओं के समाधान की मांग की। संघ के संयोजक प्रीति कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित सारे कार्य हम सभी करते हैं लेकिन सुविधा एवं लाभ नहीं मिलता है। इन्होंने लंबित वेतन भुगतान, हर महीने अंतिम या प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान, विशेष अवकाश सहित अन्य बिन्दुओं की समाधान की मांग की. कर्मियों ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 25 जून को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रर्दशन करेंगे. प्रदर्शन सभा को सभा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी चिकित्सा संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह महासंघ के नेता शंकर मोची संघ के संयोजक प्रीति कुमारी, सुधा कुमारी कोमल कुमारी मिकी कुमारी, मुस्कान कुमारी अंजलि, सोनम, विभा, अनु प्रिया,गुड़िया, भाग्य श्रीं सहित दर्ज़नों नेताओं एवं कर्मियों ने संबोधित किया. संघ का शिष्टमंडल सिविल सर्जन से मिलकर मांगों से संबंधित संलेख समर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version