Begusarai News : वर्ग तृतीय से अष्टम तक की पहले दिन की हुई वार्षिक परीक्षा
Begusarai News : प्रखंडाधीन सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 2024 बुधवार को प्रारंभ हो गया.

चेरियाबरियारपुर. प्रखंडाधीन सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 2024 बुधवार को प्रारंभ हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा 20 मार्च तक चलेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के स्तर से विभिन्न दिशा निर्देश जारी किया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दिन प्रखंड के सभी 79 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग तृतीय से अष्टम तक उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. उक्त बाबत बीईओ अतहर हुसैन ने बताया वार्षिक परीक्षा के लिए विभागीय गाइडलाइन के अनुसार शिक्षकों को वीक्षण कार्य हेतु पदस्थापित विद्यालय से अलग अन्यत्र विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए समय से प्रश्नपत्र वीक्षकों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया है. तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका को सील कर संकुल संसाधन केंद्र पर जमा करने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी प्रकार से कदाचार से उक्त परीक्षा को दूर रखा जाय.
प्रखंड स्तर पर बने जांच दल विद्यालयों का भ्रमण कर करेंगे परीक्षा का निरीक्षण
इसके अलावे परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटे के बाद बच्चों की उपस्थिति संबंधित संकुल संचालक को उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है. संकुल संचालक उक्त रिपोर्ट समेकित कर बीआरसी को उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने बताया इसके अलावे प्रखंड स्तर पर जांच दल का भी गठन किया गया है. जो विद्यालयों का भ्रमण कर संचालित उक्त परीक्षा का निरीक्षण करेंगे. तथा रिपोर्ट बीआरसी कार्यालय में समर्पित करेंगे. उन्होंने बताया प्रथम दिन वर्ग तृतीय से अष्टम तक के बच्चों का गणित विषय का परीक्षा संपन्न हो गया. जिसमें बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति देखने को मिल रही है. उक्त परीक्षा को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा जा रहा है. बच्चे समय से परीक्षा देने अपने अपने विद्यालय में पहुंच रहे हैं. वहीं बीआरसी लेखापाल अरविंद कुमार शर्मा ने बताया प्रथम दिन गणित विषय के परीक्षा में प्रखंडाधीन विद्यालयों में वर्ग तृतीय में 1996 वर्ग चतुर्थ में 2048 वर्ग पंचम में 2376 वर्ग षष्ठ में 2325 वर्ग सप्तम में 2482 एवं वर्ग अष्टम में 1973 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वहीं नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में वार्षिक मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ है.सोमवार और मंगलवार को विद्यालय में वर्ग प्रथम और द्वितीय के बच्चों का मूल्यांकन किया गया.वहीं बुधवार से वर्ग तृतीय से अष्टम तक के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन जारी है. यह कार्य 20 मार्च तक संचालित रहेगा.बीईओ नागेंद्र सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मूल्यांकन का कार्य जारी है.मूल्यांकन के दौरान छात्र-छात्राओं का ग्रेडिंग भी किया जायेगा. मूल्यांकन की तैयारी पूर्व में कर ली गई थी. विभागीय निर्धारित निर्देशानुसार एक विद्यालय के शिक्षक दूसरे विद्यालय में वीक्षण कार्य के लिए प्राधिकृत किए गये हैं.बीपीएम मुजाहिदुल इस्लाम,साधन सेवी नवल किशोर झा बीआरपी मिथिलेश सिंह,मो कासिम सहित संकुल समन्वयक, संकुल संचालक आदि के माध्यम से इस कार्य का पर्यवेक्षण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है