16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देते एक और मुन्ना भाई धराया

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरइ-3 के दौरान बीहट महात्मा गांधी प्लस टू हाइ स्कूल में सोमवार को एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया है.

बेगूसराय/बीहट.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरइ-3 के दौरान बीहट महात्मा गांधी प्लस टू हाइ स्कूल में सोमवार को एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया है. फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,जिससे एफसीआइ पुलिस जरूरी पूछताछ करने में जुटी हुई है. पकड़ा गया अभ्यर्थी जमूई निवासी भगीरथ यादव के पुत्र रणवीर लाल (रौल नं-899267) नाम के एक छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था. बायोमैट्रिक मिसमैच होने पर परीक्षार्थी की चोरी पकड़ी गयी. पुलिस की गिरफ्त में आए फर्जी अभ्यर्थी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. वहीं गिरफ्तार परीक्षार्थी बार-बार अपनी पहचान अलग बता कर पुलिस को भटका रहा था. वहीं केंद्राधीक्षक सह विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम कुमारी और केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट सह बरौनी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस एग्जाम सेंटर पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद फर्जी परीक्षार्थी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हुई है.

21 जुलाई को भी धराया था अभ्यर्थी : वहीं इससे पहले बीते दिन 21 जुलाई को बीपीएससी टीआरइ-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित की पहचान खगड़िया अलौली के सहसी निवासी भारत भूषण सिंह के पुत्र ऋषभ आदित्य उर्फ बिट्टु के रूप में की गई थी. फर्जी परीक्षार्थी खगड़िया के बेलदौर थानान्तर्गत बेलदौर गांव निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र राजीव कुमार (रौल नं-899884) नाम के युवक के बदले परीक्षा देने यूएमभी, बथौली के एग्जाम सेंटर पर पहुंचा था. स्कूल के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार के आवेदन पर बरौनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

विभिन्न विषयों के लिए अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा :

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि आज 11-12वीं कक्षा के विभिन्न विषयों के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा एक पाली में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक हुई. परीक्षा में कुल 7,237 परीक्षार्थियों में 6,231 उपस्थित 1,006 अनुपस्थित एवं एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह सात बजे से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू कर दिए थे. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों निगरानी सीसीटीवी कैमरा से किया जा रहा था. वहीं जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें