चेरियाबरियारपुर. गुप्त सूचना के आधार पर चेरियाबरियारपुर थाने की पुलिस ने कुंभी गांव से मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के कुख्यात इनामी अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो गैंग के सक्रिय अपराधी रविंद्र महतो उर्फ लटकनमा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर नागमणि गैंग के खात्मे के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी है. इसी कड़ी में आज गुप्त सूचना के आधार पर रविंद्र महतो की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि इसके ऊपर रंगदारी, चोरी, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों का आरोप है. उन्होंने बताया कि इस गैंग के खात्मे से क्षेत्र में अपराध पर जल्द ही अंकुश लगेगा. बताते चलें की नागमणि सहित इसके कई अन्य गुर्गे चेरिया बरियारपुर एवं खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं इस गैंग की एक सदस्या संगीता देवी पुलिस के हाथों से दूर है. जबकि इस गैंग के लगभग सभी सदस्य को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. विदित हो कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव स्थित शिवा चिमनी के मालिक जयजयराम महतो और नाज चिमनी के मालिक मो अली अहमद से नागमणि महतो एवं उसके गुर्गे ने 10-10 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की थी. जिसको लेकर चिमनी पर जाकर दहशत फैलाने के लिए मजदूरों के साथ मारपीट व महिला मजदूर से बदसलूकी के साथ कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया था. पुलिस ने खांजहांपुर गांव से उक्त गैंग की सदस्या संगीता देवी के आवास से हथियार का जखीरा भी बरामद किया था, परंतु संगीता देवी घर से फरार होने में सफल हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है