Begusarai News : घर-घर जाकर 24 हजार बच्चों को खिलायी जायेगी पोलियोरोधी खुराक

Begusarai News : आगामी 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर मटिहानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव प्रियदर्शी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:51 PM

मटिहानी. आगामी 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर मटिहानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव प्रियदर्शी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी सुपरवाइजर को नवजात शिशु पर विशेष ध्यान देने की बात कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस पल्स पोलियो अभियान में कुल 69 टीम के द्वारा कुल 24,000 बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. पल्स पोलियो टीम की देखरेख के लिए 27 सुपरवाइजर को भी लगाया गया है. 10 ट्रांजिट टीम को लगाया गया है. उन्होंने इस पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों सभी सरकारी पदाधिकारियों को पल्स पोलियो कार्यक्रम में सहयोग करने की बात कही. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर डब्लूएचओ प्रखंड मुनिटर अजय कुमार ,यूनिसेफ प्रखंड मुनिटर राम विनय कुमार सिंह, पर्यवेक्षक अमित कुमार ,नारायण कुमार, बिट्टू कुमार, गीता कुमार ,अनिल चौधरी, भारत सिंह, चुनचुन कुमारी ,कविता कुमारी ,सहित अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version