दामोदरपुर विद्यालय परिसर में बने शौचालय को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव स्थित ब्रह्म स्थान उच्च विद्यालय के परिसर में बने शौचालय का दरवाजा व शौचालय में लगे अन्य सामान को असामाजिक तत्त्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:44 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव स्थित ब्रह्म स्थान उच्च विद्यालय के परिसर में बने शौचालय का दरवाजा व शौचालय में लगे अन्य सामान को असामाजिक तत्त्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. विदित हो कि, चहारदीवारी विहीन इस विद्यालय में शाम ढ़लते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे बराबर ही इस विद्यालय में कभी चापाकल को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है, तो कभी चोरी जैसे घटना को भी अंजाम दिया जाता है. इसकी जानकारी देते हुए उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान के पूर्व संध्या में विद्यालय परिसर में बने शौचालय के दरवाजा सहित अन्य सामान को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे विद्यालय को हजारों रुपये की क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि बिना चहारदीवारी के विद्यालय परिसर पूर्ण रूपेण असुरक्षित है. वहीं ग्रामीण रामनरेश चौधरी, गौतम कुमार आदि ने बताया कि शाम ढ़लते ही इस विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे विद्यालय परिसर पूर्णतः असुरक्षित रहता है. जिसपर विभाग सहित जनप्रतिनिधियों के भी नजर नहीं पड़ता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय को सुरक्षित करने की मांग विभागीय पदाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version